जल्द लांच हो सकता 2025 KTM 390 Adventure, देखिए इसके शानदार न्यू फ़ीचर्स, लांच डेट और कीमत !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

KTM भारत में अपनी लोकप्रिय 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल का नया एडिशन 2025 KTM 390 Adventure लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में, इस बहुप्रतीक्षित मॉडल का टेस्ट म्यूल भारतीय सड़कों पर देखा गया। 390 और 250 ड्यूक मॉडल को अपडेट करने के बाद, KTM अब देश के लिए अपनी अगली पीढ़ी की लाइनअप में 390 एडवेंचर पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

2025 KTM 390 Adventure Spied

2025 KTM 390 Adventure अपने वर्तमान रोड-फोकस्ड व्यक्तित्व को छोड़कर अब एक ऑफ-रोड-केंद्रित अवतार में आएगी, जिसमें रैली बाइक से प्रेरित डिज़ाइन और स्पोक व्हील्स होंगे। प्रोडक्शन के करीब देखी गई इस मोटरसाइकिल में KTM की डकार रैली बाइक जैसी स्टाइलिंग होगी, जिसमें बीक-स्टाइल फेंडर, लंबी फेयरिंग और फ्लैट टेल सेक्शन शामिल होंगे।

2025 KTM 390 Adventure Features

नई 390 एडवेंचर में रैली-बाइक से प्रेरित एक हाई-माउंटेड कलर TFT डिस्प्ले होगा, जो संभवतः नई KTM 390 Duke के समान होगा। इस मोटरसाइकिल को एक नए मजबूत ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया जाएगा, जो लंबी यात्रा वाले सस्पेंशन से जुड़ा होगा। 2025 में, KTM 390 एडवेंचर के दो मॉडल लॉन्च करेगा – एक टूरिंग और एक एंड्यूरो वर्जन। टूरिंग मॉडल में 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील्स होंगे, जबकि एंड्यूरो मॉडल में 21-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील्स का संयोजन होगा।

2025 KTM 390 Adventure Engine

2025 KTM 390 Adventure में नया 399cc का लिक्विड-कूल्ड LC4c इंजन होगा, जो पहली बार 2024 की KTM 390 Duke में देखा गया था। यह सिंगल-सिलेंडर मोटर नेकेड बाइक पर 8,500rpm पर 45.3bhp की पावर और 6,500rpm पर 39Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

2025 KTM 390 Adventure Rivals

प्रतिस्पर्धा के लिहाज से, 2025 KTM 390 एडवेंचर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और BMW G 310 GS से होगा। इसके अलावा, यह आगामी हीरो एक्सपल्स 400 से भी टक्कर लेगा। इस एडवेंचर टूरर का नवंबर में EICMA 2024 में डेब्यू होने की उम्मीद है, जिसके बाद यह 2025 की शुरुआत में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।

2025 KTM 390 Adventure Release Date In India

बात करें इसके लांच डेट की तो आपको बता दें की यह बाइक अभी तक ऑफिशियली लांच नही हुआ है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सितम्बर या ओक्टुबर के महीने में लांच हो सकती है |

2025 KTM 390 Adventure Price In India

अब बात आती है इस बाइक के प्राइस रेंज की तो आपको बता दें की यह बाइक अभी तक लांच नही हुई है लेकिन इसके पिछले मॉडल के प्राइस को देखते है कुछ न्यूज़ मीडिया वेबसाइट का कहना है की यह लगभग 4,30,000 से लेकर 4,50,000 रुपए के बीच तक के price रेंज में लांच हो सकती है |

Read Also:-

धाकड़ लुक के साथ लांच हुआ BMW R 1300 GS Price In India देखिए इसके शानदार फ़ीचर्स भी !

इंडियन मार्केट में बवाल करने आ रहा है Hyundai Inster EV, जाने कब होगा लांच और कैसी है इसकी पहली झलक

Mini Cooper 5 Door 2024 जल्द होगा लांच वो भी नए और बेहतरीन फ़ीचर्स के साथ, देखिए इसकी कीमत

सबसे कम बजट में लांच होने वाला है Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन, खरीदें इस फोन को एकदम सस्ते दाम में

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment