2024 Bajaj Pulsar N250 Price in india: लांच हुआ बहुत से नए एडवांस फ़ीचर्स के साथ मात्र इतने रुपये में !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2024 Bajaj Pulsar N250 Price in india: अगर आप भी बजाज की पल्सर बाइक लेने की सोच रहे थे तो जरा रुकिए, क्योकि बजाज कंपनी ने आपका ख्याल रखते हुए अपने बजाज पल्सर के बाइक में एक और मॉडल को मॉडर्न ज़माने के साथ अपडेट किया है | जिसको देख आप इस नए लांच बाइक को खरीदने का बना सकते है मन |

जी हाँ हम बात कर रहे है बजाज के बाइक Bajaj Pulsar N250 की, आपको बता दें की बजाज कंपनी की तरफ से 2024 Bajaj Pulsar N250 को आज के ही दिन यानी की 10 अप्रैल 2024 को लगभग 10am पर भारतीय मार्केट में इंट्रोड्यूस करवाया गया है,

आपको बता दें की इस बार Pulser N250 बाइक को बहुत ही एडवांस और नए फ़ीचर्स से लैस करके मार्केट में लाया गया है इसके अलावा इस अपडेटेड बाइक में कुछ बदलाव भी किए गये है | तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम 2024 Bajaj Pulsar N250 Price in india, 2024 Bajaj Pulsar N250 Specification और साथ ही इसके अन्य नए एडवांस फ़ीचर्स को जानते है |

2024 Bajaj Pulsar N250 Design

यदि हम 2024 Bajaj Pulsar N250 के डिज़ाइन की बात करें तो इस बाइक का लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश और जानदार बाइक है आपको बता दें की इसमें जो हेडलाइट्स दिया गया है उसमें DRLs को एक त्रिकोणीय आकार के शेप के भीतर दिया गया है जो पल्सर को एक नया लुक दे रहा है, और इसके पेट्रोल टैंक को एक शार्प एंगुलर डिज़ाइन दिया गया है जो इस बाइक की खूबसूरती में चार चाँद लगाने वाला काम करता है,

इसके अलावा आपको यह भी बताते चले की बजाज के इस बाइक में हमें 17 इंच का व्हील भी देखने को मिल जाता है जिसके दोनों पहिओ में ड्रम की जगह पॉवर ब्रेक यानी की डिस्क का इस्तेमाल किया गया है जिससे इस बाइक के स्पीड को बहुत जल्दी अचानक से कम किया जा सकता है|

2024 Bajaj Pulsar N250 Specification

Bike Name Bajaj Pulser N250
Launch Date 10 April 2024
Price Starting From 1.51 Lakh
Engine 249 cc, single-cylinder, air/oil-cooled, two-valve motor
Power 24.1 bhp @ 8750 rpm
Torque 21.5 Nm @ 6500 rpm
Transmission 5-speed manual, chain drive, slip and assist clutch
Fuel tank capacity 14 liters, reserve fuel capacity 2.8 liters
Mileage 44 kmpl, owner reported 35 kmpl
Top speed 132 kmph
Riding range 490 km
Forks 37 mm upside down at front, USD instead of telescopic
Brakes Disk on front and rear, mounted on 17 inch wheels
Other features LED headlights, DRLs, sharp angular tank, Bluetooth connectivity, three ABS modes, traction control system, fully digital instrument console

यह भी पढ़े-Ather Rizta Launched in india: परिवार के लिए ले जाए मात्र 1 लाख 10 हजार में अपने घर

2024 Bajaj Pulsar N250 Engine

Bajaj Pulser N250 के इस नए अपडेटेड वर्जन में एक बहुत ही दमदार और शक्तिशाली इंजन दिया गया है जिसमें 249.07cc का आयल-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 8,750 rpm पर 24.5PS का Max पॉवर तथा 6,500 rpm पर 21.5NM का पीक टार्क जेनेरेट करता है |

2024 Bajaj Pulsar N250 Mileage & Speed

बजाज का यह नया बाइक एक स्पोर्टी डिज़ाइन और ऑफ-रोडिंग वाला बाइक लग रहा है लेकिन जब बात इस बाइक के माइलेज की आती है तो इसमें हमें लगभग 35 किमी./लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है इसके अलावा यदि इसके स्पीड की बात करें तो यह बाइक 135 किमी./घंटा के रफ़्तार से भागती है |

2024 Bajaj Pulsar N250 Price in india

बात करें 2024 Bajaj Pulsar N250 Price in india की तो 10 अप्रैल 2024 को लांच करते समय कंपनी इसके कीमत को लेकर खुलासा किया, आपको बता दें की इस बेहतरीन मॉडर्न फ़ीचर्स वाले इस बाइक की शुरूआती कीमत भी लगभग apache बाइक के जितना यानी की 1.51 लाख रुपए एक्स-शोरूम में है |

2024 Bajaj Pulsar N250 Features

बात करें 2024 Bajaj Pulsar N250 Features की तो इसमें हमें काफी ज्यादा नए व बेहतरीन फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है आपको बता दें कंपनी की तरफ से इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन की जगह USD Fork, पुराने इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह LED कंसोल दिया गया है |

इसके अलावा इसमें एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जो कालिंग, SMS अलर्ट, नेविगेशन आदि फ़ीचर्स से एसोसिएटेड है तो है ही लेकिन इन सब के साथ साथ इस बाइक में तीन राइडिंग मोड ( Rain, Road, Off-Road ) दिया गया है जिसको आप Drive करने से पहले सेलेक्ट कर सकते है जिससे यह बाइक उसी सिचुएशन के हिसाब से वर्क करेगा |

यह भी पढ़े-

Bajaj CNG Bike Launch Date In India:अब नही खर्च करने होंगे पेट्रोल के लिए इतने पैसे !

Komaki Flora Price in india: यहाँ देखिये इसके Features, Battery & Top Speed के बारे में !

2024 Husqvarna Svartpilen 250 Launch Date & Price in india: दमदार फ़ीचर्स के साथ जल्द होगा लांच

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment